गणेश चतुर्थी से पहले दिखी महाराष्ट्र के ‘लालबाग के राजा’ की पहली झलक, सामने आया वीडियो
गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई में ‘लालबागचा राजा’ की पहली झलक दिखाई गई। गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई में ‘लालबागचा राजा’ की पहली झलक दिखाई गई।
WATCH | कर लीजिए लाल बाग के राजा के पहले दर्शन @ShobhnaYadava | https://t.co/p8nVQWGCTx #BharatKiBaatOnABP #LaalBaghChaRaja pic.twitter.com/j5TAKH6mex
— ABP News (@ABPNews) August 29, 2022
दरअसल, सोमवार को श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मूर्ति से पर्दा हटाया गया, जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल खबर, यह महाराष्ट्र के सबसे प्रसिद्ध और पुराने गणेश पंडालों में से एक है, जहां आम श्रद्धालुओं को दो साल बाद प्रवेश की अनुमति दी गई है।
इस वर्ष आगामी 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। उधर, लालबागचा राजा की पहली झलक आयोजकों ने सोमवार 29 अगस्त को भक्तों के लिए दिखाई है।
लालबागचा राजा साल 1934 से मध्य मुंबई में अपने पंडाल में गणपति की मूर्ति स्थापित कर रहा है। मुंबई में 11 दिवसीय उत्सव 31 अगस्त से शुरू हो रहा है। लालबागचा के पंडाल में हर साल मशहूर हस्तियों समेत लाखों श्रद्धालु आते हैं।
कोरोना पाबंदियों की वजह से बीते दो साल गणेशोत्सव साधारण तरीके से मनाया गया, लेकिन इस साल गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश मंडलों में उत्साह का माहौल है।