NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्निईन सेलवन’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

ऐश्वर्या राय लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। फैंस का इंतजार खत्म करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्म कब आ रही है। ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ से वापसी करने वाली हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन की आने वाली तमिल फिल्म ‘पोन्निईन सेलवन’ का पोस्टर इंस्टाग्राम पर रिलीज़ कर दिया गया है। जिसे देख कर ऐश्वर्या के प्रशंसक बहुत उत्साहित और खुश दिख रहे हैं। उनके रिलीज़ पोस्टर को ज़बरदस्त लाइक्स मिल रहे है। यह फिल्म दो भागों में आएगी , लेकिन 2022 में इसका पहला भाग आएगा। यह फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा है।

पोन्निईन सेलवन को मणिरतनम डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं और साथ ही मणिरतनम की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस फिल्म की शूटिंग काफ़ी समय से चल रही है। पोन्निईन सेलवन तमिल की सबसे महंगी फिल्मों की सूची में आ गयी है। फिल्म के पात्र ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्तिक, जायम रवि, तिशा कृष्णन, मोहन बाबू है।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है। उसके शीर्षक में लिखा ‘स्वर्णिम युग जिंदा होने जा रहा है, मणिरत्नम की ‘पोन्निईन सेलवन’ जिसके बाद इनके प्रशंसक बेहद खुश हो गए।

आख़िरी बार ऐश्वर्या राय बच्चन फन्ने खां फिल्म में नज़र आई थी। लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी आनेवाली फिल्म ‘पोन्निईन सेलवन’ बहुत धूम मचाएगी।