आ रही देश में पहली सेमी-हाई स्पीड मालगाड़ी, दिसंबर तक पटरी पर दौडेगी

भारत में पहली सेमी हाई स्पीड मालगाड़ी दिसंबर तक पटरी पर दौड़ने की संभावना है। रेल्वे अधिकारियों ने शुक्रवार को यह उम्मीद जताई। बता दें कि इन मालगाड़ी में 16-कोच जुड़े होंगे और इसका नाम गति शक्ति ट्रेन होगा, जिसकी रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा होगी।
चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) में इसका निर्माण किया जाएगा। आइसीएफ में ऐसी 25 ट्रेनें तैयार करने का लक्ष्य है।

आइसीएफ के महाप्रबंधक एके अग्रवाल ने कहा, इन ट्रेनों की डिजाइनिंग का काम शुरू हो चुका है। ज़रूरी सामग्री का आर्डर भी दे दिया है। इस साल के अन्त यानी दिसंबर तक हम इनमें से दो ट्रेनों का निर्माण कर सकेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि रेलवे इन ट्रेनों के माध्यम से ई-कामर्स, कूरियर और पार्सल जैसी सेवा वाले कार्य को लक्षित करने की योजना है। वहीं यह मालगाडीयां आधुनिक चीजों से लैस होंगी, इनमें दुग्ध उत्पादों, मछली, फल और सब्जियों जैसे जल्दी खराब होने वाले सामानों को ले जाने के लिए रेफ्रिजेरेटेड वैगन भी होंगे।

इन वैगनों के लिए बिजली कनेक्शन का अलग से एक डिब्बा उपलब्ध कराया जाएगा। हर कोच में कंटेनरों की लोडिंग और अनलोडिंग के लिए दो चौड़े दरवाजे होंगे। भारतीय रेलवे ने देश भर में 74 नए गति-शक्ति मल्टी-माडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) की पहचान की है। जिनमें से 20 दक्षिण भारतीय राज्यों में हैं।