NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
झारग्राम में 82 वर्ष की महिला ने डाला बंगाल चुनाव में पहला वोट

बंगाल चुनाव के पहले चरण के लिए यूँ तो मतदान 27 मार्च से शुरू होने वाला है, लेकिन बंगाल के झारग्राम की एक बुजुर्ग महिला ने चुनाव के लिए वोट डाला। ये वोट उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन के तहत डाला।

दरअसल कोरोना को देखते हुए, चुनाव आयोग ने इस बार 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए घर पर ही पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की व्यवस्था की है। इसी कैंपेन के तहत बसंती नमक बुजुर्ग महिला ने अपना वोट डाला।

चुनाव आयोग के मुताबिक बसंती के अलावा उसके ही मुहल्ले के 6 और ऐसे लोग जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है, उन्होंने भी अपना वोट डाला। चुनाव आयोग की एक टीम कुछ सीआरपीएफ जवानों के साथ महिला के घर गए जहाँ पर उससे वोट डलवाया गया।

पूरी प्रकिया कैमरे की मौजूदगी में

चुनाव आयोग ने बताया कि वोट लेने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए, उस दौरान कैमरे से रिकॉर्डिंग की गई। इस दौरान महिला के परिवार वालों को उस कमरे में आने की इजाजत नहीं थी। बसंती ने अपना वोट बैलेट पेपर में रखा, जिसे एक बंद लिफ़ाफ़े में रख लिया गया।

बसंती के परिवार वालों ने बताया कि बसंती ठीक से चल – फिर नहीं पाती, चुनाव आयोग के इस फैसले से उन्हें बहुत फायदा हुआ। गौरतलब है कि बंगाल में पहले चरण के लिए 27 को वोट डाले जाएंगे, जिसके लिए चुनाव आयोग ने 86 टीमों को नियुक्त किया है जो अगले एक हफ्ते तक, बंगाल में उन बुजुर्गों के वोट लेंगे जो 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

गौरतलब है कि बंगाल की 296 सीटों के लिए मतदान होने हैं। मतदान आठ चरणों में होगी, जहाँ पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होने वाली है, वहीं अंतिम चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी। बंगाल सहित अन्य चार चुनावी राज्यों का रिजल्ट 2 मई को आएगी।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन को ‘स्टॉप टीबी पार्टनर्शिप बोर्ड’ का अध्यक्ष बनाया गया


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp