NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिहार में बाढ़ का कहर: अपने बीमार बच्चे को लेकर तेज बारिश में 8 किलोमीटर चले माता-पिता

उत्तर बिहार के जिलों में लगातार हो रही बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर है। गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के ऊपर बह रही है। हालत यह है कि कई जिलों में बांध ही टूट गए इस कारण गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया। इस कारण लाखों लोग परेशान है।

बिहार के कई जिलों में लोग बाढ़ का कहर झेल रहे है, पिछले दिनों हुई बारिश के कारण लोग अपने घर को छोड़ने के लिए भी मजबूर हो रहे हैं।

गोपालगंज वाल्मीकि नगर बराज से दो दिन पहले अधिकतम 2 लाख 93 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, अब वही पानी गंडक के निचले इलाके में लगातार तबाही मचा रहा है।

एक माता-पिता अपने दो बीमार बच्चे को बाढ़ की तेज धारा में करीब 8 किलोमीटर तक लेकर पैदल ही चलते रहे।

अपने बच्चों को कंधे पर लेकर 8 किलोमीटर का सफर कई घंटे में पैदल चलकर पूरा करना पड़ा। दरअसल, दोनों पति-पत्नी अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने बच्चों के इलाज के लिए लेकर जा रहे थे।

गांव का जिला मुख्यालय से करीब दो सप्ताह से संपर्क टूट गया है और साथ ही सड़कों पर कई फ़ीट ऊपर से पानी बह रहा है। जो लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है।

यह हाल सिर्फ गोपालगंज जिले की नहीं है बल्कि मुजफ्फरपुर, मधुबनी और शिवहर जैसे जिलों में भी लोग बाढ़ का कहर झेल रहे हैं।