महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट, गिरेगी या बचेगी- उद्धव सरकार?

महाराष्ट्र विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम को 3 घंटे 10 मिनट तक चली सुनवाई के बाद यह फैसला दिया।

शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 30 जून को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुना, जिसके बाद ये निर्णय दिया गया।

वहीं इस बात के भी कयास लगाए जा रहे कि फ्लोर टेस्ट से पहले ही सीएम उद्धव ठाकरे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं ।

जानकारी के मुताबिक कल महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वो फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं ।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फ्लोर टेस्ट से पहले मुंबई पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डीसीपी और अन्य अफसर सुरक्षा में होंगे। शिवसेना के दो गुटों में टकराव की आशंका है। इसके मद्देनजर विधानसभा के बाहर कड़ी सुरक्षा होगी। बागी विधायक गुरुवार को मुंबई पहुंचेंगे।