NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘यूपी में का बा’ गाने से मशहूर हुई लोक गायिका Neha Singh Rathore बनी यूपी की बहू, लोगों ने कहा ‘यूपी में तोहार ससुराल बा’

पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा‘ गाकर लोगों के बीच सुर्खियों में आने वाली नेहा राठौर (Neha Rathore) ने हाल ही में शादी कर ली है। खास बात यह है कि उन्होंने यूपी में शादी की हैं। वह अंबेडकरनगर जिले के भीटी तहसील क्षेत्र निवासी हिमांशू सिंह के साथ शादी की है। उनकी शादी की सभी रस्में लखनऊ में हुई। बता दें नेहा मूल रूप से बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली नेहा अपने गाने खुद लिखती और गाती हैं। उनके ज्‍यादातर गाने सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित होते हैं। वह व्‍यंग्‍यात्‍मक और आलोचनात्‍मक ढंग से अपने गानों के जरिए सामाजिक और सियासी मुद्दों को उठाती हैं और बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई जैसे मुद्दों पर मुखर होकर बात करती हैं।

कौन हैं हिमांशू सिंह
हिमांशु सिंह यूपी के अंबेडकरनगर के महरुआ के हीड़ी पकड़िया के रहने वाले हैं। उनके पिता सूर्यकांत सिंह टाटा कैमिकल फर्टिलाइजर कंपनी में सीनियर सेल्स ऑफिसर थे। वे आजकल पेंट का कारोबार करते हैं। जहां तक हिमांशु की पढ़ाई-लिखाई की बात है तो हिमांशु ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई अकबरपुर से की है। इसके बाद वह प्रयागराज चले गए थे। वहां से उन्‍होंने स्‍नातक किया। इसके बाद प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। पिछले चार साल से वह दिल्ली में एक कोचिंग संस्‍थान से जुड़े है। इसके साथ ही लेखन का काम भी करते हैं। बताया जा रहा है कि नेहा और हिमांशु बचपन से ही एक दूसरे को जानते थे। नेहा ने अपनी स्‍नातक की शिक्षा कानपुर से हासिल की है। पढ़ाई के समय भी नेहा भोजपुरी के गाने गाया करती थीं लेकिन वह पहली बार चर्चा में तब आईं जब पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ‘बिहार में का बा’ गाना गाया।

पति के साथ फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
बता दें नेहा की शादी की सभी रस्में लखनऊ में हुई। शादी काफी सादगी के साथ हुई। इस दौरान उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शादी में शामिल हुए। शादी के बाद उनकी पति के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/tv/CY_AO96KUzi/?utm_source=ig_web_copy_link

सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रोल
नेहा की शादी पिछले साल ही जून महीने में होने वाली थी लेकिन हिमांशु की माता के निधन के चलते इसे टालना पड़ा। चुनाव के दौरान नेहा के गीत बिहार में का बा व यूपी में का बा खूब सुर्खियों में रहा। उनका गाना लोगों की जुबान पर चढ गया था औऱ इसके साथ नेहा को भी देश भर में लोग जानने लगे। अब यूपी में शादी के बाद नेहा राठौर अपने गाने ‘यूपी में का बा’ की वजह से सोशल मीडिया में खूब ट्रोल भी हो रही है। अब लोग उसी पर कमेंट कर रहे हैं कि ‘यूपी में तोहार ससुराल बा।’