NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पहली बार कोई भारतीय राष्ट्रपति पहुंचा है जमैका, 21 तौपों की सलामी के साथ हुआ स्वागत

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 4 दिन की जमैका यात्रा पर हैं, यहां पर वह अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ पहुंचे हैं। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति का पहला जमैका दौरा है। एयरपोर्ट पर जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस ने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का जोरदार स्वागत किया और साथ ही 21 तौपों की सलामी भी दी गई।

इस दौरान पर जमैका के प्रधानमंत्री के साथ ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रियर एडमिरल एंटोनेट वेमिस-गोर्मन, जमैका में भारत के उच्चायुक्त आर. मसाकुई और उनकी पत्नी मौजूद रहे।

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति की जमैका यात्रा के दौरान, कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित हैं। अपनी इस चार दिन की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।

इसके साथ ही राष्ट्रपति गवर्नर-जनरल और पीएम हाउस जाएंगे, जहांपर एक हस्ताक्षर समारोह यानी एमओयू समझौता भी होगा। यहां पर राष्ट्रपति जमैका के गवर्नर-जनरल सर पैट्रिक एलन और प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस मौजूद रहेंगे।

17 मई को राष्ट्रपति कोविंद भीमराव रामजी अंबेडकर के नाम पर एक सड़क ‘अंबेडकर एवेन्यू’ का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही जमैका-भारत मैत्री उद्यान का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं शाम को राष्ट्रपति जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिली हेवेन से भेट कर महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट किट उपहार में उन्हे सौपेंगे।