NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।फिलहाल हरभजन इस समय अपने घर पर ही क्वारनटीन हैं।

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, मुझमें हल्के लक्षन हैं और मैन खुद को अपने घर पर ही क्वारनटीन कर लिया है, मैं सभी सावधानी बरत रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपील कि है की जो भी उनके सम्पर्क में आए हैं, वह तुरंत अपना टेस्ट करवा लें और अपना ख्याल रखें।

बता दें कि, हाल ही में हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह लगातार सुर्खियों में बने रहे। पंजाब में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में कहा जा रहा था कि हरभजन सिंह भी राजनीति में आ सकते हैं।

हालांकि उन्होंने राजनीति में आने की खबरों को अभी के लिए टाला और कहा कि जब वह कोई फैसला करेंगे, तो ज़रूर बताएंगे। उनकी गिनती भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में होती है।

मालूम हो कि साल 1998 में हरभजन सिंह ने भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 417 विकेट उनके नाम हैं। जबकि 236 वनडे मुकाबलों में 269 विकेट उनके नाम हैं। हरभजन सिंह 2007 टी-20 वर्ल्डकप, 2011 वनडे वर्ल्डकप विजेता टीम के हिस्सा भी रहे हैं।