पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ का रचना संसार’ ऑनलाइन वेबीनार का बना विश्व रिकॉर्ड

पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ का रचना संसार ऑनलाइन रविवारीय पुस्तक वार्ता के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में सुशोभित किया गया है।

इस अवसर पर दिल्ली के स्याही ब्लू बुक्स एवं उत्तराखंड के हिमालय विरासत न्यास ने डॉ निशंक को सम्मानित करने के लिए राजधानी में साहित्य अकादमी ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह आयोजित किया।

भारत सरकार में भारी उद्योग मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया एवं डॉ निशंक को सम्मानित किया।

हिमालय विरासत ट्रस्ट एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का आभार प्रकट करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि हिंदी भाषा हम सब को जोड़ती है।

उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही टूटे-फूटे शब्दों को अभिव्यक्त करते हुए सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे हैं।

डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने देश की आजादी के बाद साहित्य साधना को आगे ले जाने में सफलता पाई और उस दौरान कई कीर्तिमान भी टूटे हैं।

‘डॉ. निशंक का रचना संसार’ नाम से 16 फरवरी 2021 को बसंत पंचमी के अवसर पर एक अनवरत ऑनलाइन वेबिनार कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। अब तक इसके 60 एपिसोड प्रचारित हो चुके हैं । इसके अंतर्गत डॉ. निशंक के सोलह काव्य संग्रह, चार व्यक्तित्व विकास, चार पर्यटन ग्रन्थ, दस यात्रा वृत्तांत, तीन जीवनी सहित अन्य कथेतर साहित्य की साठ पुस्तकों पर देश के लगभग सभी राज्यों के प्रसिद्ध साहित्यकारों, शिक्षाविदों एवं समीक्षकों द्वारा चर्चा की गई है।

पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के सम्मान समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रजनीश शुक्ल जी ने की।

इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ एडवोकेट संतोष शुक्ला, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के पूर्व कुलपति प्रो रमेश कुमार पाण्डेय, नेशनल बुक ट्रस्ट के चेयरमैन प्रो गोविन्द प्रसाद शर्मा, इंदिरा गाँधी ओपन यूनिवर्सिटी की प्रतिकुलपति प्रो सुमित्रा कुकरेती एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।