एंटीलिया मामले में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हिरासत में, पूछताछ जारी
मुंबई में एंटीलिया मामले में एक नई कड़ी जुड़ गई है। इस घटना की जांच कर रही एनआईए ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आज सुबह 6.30 बजे एनआईए की टीम प्रदीप शर्मा के घर पर सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची थी।
खबर के मुताबिक एनआईए के निशाने पर प्रदीप शर्मा काफी समय से थे। लेकिन प्रदीप शर्मा के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।
सूत्रों के मुताबिक एनआईए हाल ही में दो आरोपी संतोष आत्माराम शेलार और आनंद पांडुरंग जाधव को 11 जून को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के निशानदेही पर ही प्रदीप शर्मा से पूछताछ हो रही है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों आरोपियों पर ही मनसुख हत्या मामले में अहम भूमिका होने का शक है। ये आरोपी मुम्बई के कुरार विलेज मालाड (ईस्ट) के रहने वाले हैं। एंटीलिया विस्फोटक मामले में अबतक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
सूत्र के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से संतोष शेलार पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा का करीबी है। जबकि शर्मा ने उसे अपना करीबी होने के दावों से इनकार किया है। एनआईए अब इस दिशा में भी जांच कर रही है कि क्या शर्मा को इस हत्या के बारे में जानकारी थी। हालांकि, शर्मा के साथ संतोष शेलार के कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने की वजह से एक दूसरे के करीबी होने की खबरें आई है।
बता दें कि प्रदीप शर्मा शिवसेना की टिकट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। उधर, इस मामले में एनआईए मुम्बई क्राइम ब्रांच के पूर्व अधिकारी सचिन वाझे, रियाजुद्दीन काजी, सुनील माने, पूर्व कॉन्स्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट बुकी नरेश गोर को गिरफ्तार कर चुकी है।