NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने बताया, किस गेंदबाज को खेलने में उन्हें होती थी सबसे ज्यादा दिक्कत

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने एक सवाल जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कौन से गेंदबाज को खेलने में मुश्किल आती है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को खेलने में उन्हें परेशानी होती है। अमला ने आसिफ को गेंद का जादूगर करार दिया। उन्होंने ये खुलासा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान किया। उन्होंने ये बात कमेंटेटर मार्क निकोलस द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही।

अमला ने कहा कि,’पाकिस्तान के गेंदबाज आसिफ ने मुझे सबसे ज्यादा परेशानी में डाला। गेंद के साथ वह एक जादूगर थे। देखने में उनकी गेंदबाजी आनंद आती थी, मगर उनका सामना करने में नहीं। मैं पकड़ नही पाते था कि वो कौन सी गेंद डालेंगे।’ अमला ने आगे बताया कि, ‘आसिफ का सामना करना सबसे मुश्किल था। खुद को मैं इन-स्विंगर खेलने के लिए तैयार रखता था तो वह आउटसाइड एज से मुझे मात दे देते थे। जब मैं खुद को आउट-स्विंगर खेलने के लिए तैयार करता था, तो गेंद इनसाइड ऐज लगकर मैं आउट हो जाता था।’

मोहम्मद आसिफ की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए 23 टेस्ट मैचों 106 विकेट लिए है। वही वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए तो आसिफ ने 38 मैचों में 46 विकेट अपने नाम किया है। पाकिस्तान की ओर से 11टी-20 मैच में आसिफ ने 13 विकेट लिए है। आसिफ को 2010 के स्पॉट फीक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर 5 साल का बैन कर दिया गया था।