अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हुए कोरोना से संक्रमित, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा संदेश
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कोविड 19 से संक्रमित पाया गया हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने बीते दिन रविवार को खुद दी है। उन्होंने बताया है कि, वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मिशेल संक्रमित नहीं हैं।
वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “बराक ओबामा आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए, और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए शुभकामनाएं।”
My best wishes @BarackObama for your quick recovery from COVID-19, and for your family's good health and wellbeing. https://t.co/mCrUvXlsAp
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2022
दरअसल ओबामा ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि, “पिछले करीब दो दिन से मेरे गले में खराश थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं।” उन्होंने कहा, “शुक्र है कि मैंने और मिशेल ने टीकाकरण करा लिया था और बूस्टर खुराक भी ली है।”
ओबामा ने अमेरिकियों को संक्रमण दर में गिरावट के बावजूद कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में करीब 35,000 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मध्य जनवरी में यह संख्या करीब आठ लाख थी।
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि अमेरिका में करीब 75.2 प्रतिशत वयस्कों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और इनमें से 47.7 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर खुराक भी ले ली है।