कैपिटल हाउस हिंसा में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जांच के लिए विशेष कांग्रेस कमेटी का गठन करने का हुआ फैसला

कैपिटल हाउस हिंसा केस में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिकी हाउस डेमोक्रेट्स ने कैपिटल हिंसा की जांच के लिए एक विशेष कांग्रेस कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है। स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने इस कमेटी की गठन करने का कारण हिंसा की पिछे का वजह जानना बताया।

बता दें कि इसी साल जनवरी में 6 तारीख को कैपिटल हाउस पर घातक हिंसा हुई थी। राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हाउस पर हमला बोल दिया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पेलोसी इस जांच को विस्तार से करने की बात कही हैं और इसके लिए कोई समयसीमा नहीं होगी। पेलोसी ने न ही समिति की संरचना के बारे में विवरण दिया और ना ही यह बताया कि इसका नेतृत्व करने के लिए किसे चुनेगी। सीनेट रिपब्लिकन ने पिछले महीने जांच करने के लिए 9/11 आयोग पर आधारित एक स्वतंत्र पैनल स्थापित करने के लिए कानून को अवरुद्ध कर दिया था।

इस हिंसा में पांच लोगों की मौत भी हो गई थी। मृतकों में एक कैपिटल पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। इस घटना का अंजाम कांग्रेस के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन की चुनावी जीत को प्रमाणित करने से रोकने के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ ने दिया। इस भीड़ ने कैपिटल को तोड़कर अंदर घुसे और हंगामा किया। कैपिटल हमले से संबंधित अपराधों के लिए 400 से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है।


रिहर्शल को लेकर बोले टिकैत- किसान के ट्रैक्टरों का मुंह आज भी दिल्ली की ओर है


Subscribe to our channels on Facebook & Twitter &WhatsApp