इस देश में भी लागू होने वाला है फोर डे वर्किंग फार्मूला
कई देशों में चार दिन काम और तीन दिन की छुट्टी के फॉर्मूले पर काम होता है. लेकिन अब इस इस फॉर्मूले में एक और देश शामिल हो गया है और उसका नाम है ब्रिटेन. अब ब्रिटेन भी Four Day Work Week क्लब में शामिल हो गया है. जिस दौरान यहां हफ्ते में चार दिन काम और तीन दिन की छुट्टी रहेगी. लेकिन सैलरी उन्हें पूरी दी जाएगी, यानी छुट्टियां बढ़ने पर वेतन में कटौती नहीं की जाएगी. इन कंपनियों में बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों की करीब 70 कंपनियां शामिल हैं. हालांकि, अभी इसे 6 महीने के पायलट प्रोग्राम के तहत शुरू किया गया है.
ब्रिटेन में शुरू हुए Four Day Work Week कैंपेन में लगभग 3,300 से अधिक कर्मचारी हिस्सा लेंगे. जिसमें बैंकिंग, मार्केटिंग, रिटेल, फाइनेंस समेत कई अन्य सेक्टर के लोग शामिल हैं. इस कैंपेन को चलाने वाले शख्स का कहना है, ”ये तरकीब लोगों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के साथ ऑफिस में उत्पादकता बढाएगी और जीवन में गुणवत्ता लाएगी.”
हालांकि, ब्रिटेन में पहले से ही कई कंपनियां फोर डे वर्किंग के फॉर्मूले पर काम कर रही हैं. लेकिन इस बार ये फॉर्मूला एक बड़े स्तर पर शुरू किया जा रहा है. जिसका परिणाम आने के बाद ही इस पर नियम बनाए जाएंगे.