NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चार दिनों के लिए सउदी अरब पहुंचे भारतीय नौसेना के चार जहाज, भारतीय नौसेना ने जारी किया बयान

फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन के जहाज अपने पांच देशों की विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में सऊदी अरब के जेद्दा के दौरे पर हैं।

1टीएस जहाजों के कमांडिंग अधिकारियों के साथ-साथ फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन आफताब अहमद खान ने रॉयल सऊदी नौसेना बलों के पश्चिमी बेड़ा कमांडर रियर एडमिरल याह्या बिन मोहम्मद अल-असीरी से मुलाकात की।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय नौसेना सहयोग और प्रशिक्षण पहल के मुद्दों पर चर्चा की गई।

यात्रा के दौरान, ये जहाज सऊदी अरब की रॉयल नेवी के अधिकारियों और विभिन्न अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ परस्पर बातचीत तथा प्रशिक्षण आदान-प्रदान में भी शामिल होंगे।