चौथा चरण: चुनावी हिंसा में 4 लोगों की मौत, दीदी ने CRPF पर लगाया आरोप

बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई हैं, कई जगहों पर मतदान पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दिया है। अब इसको लेकर सियासी हंगामा मचा हुआ है। पश्चिम बंगाल की मुखयमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ली हैं।

चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों से अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सितालकुची के बूथ नंबर 125 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया है। साथ ही, आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी सरकार को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की आशंका सही साबित हुई।

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत सुबह 11 बजे तक 52.89 फीसदी मतदान हुआ है।

ख़ास बात
44 सीटों पर 373 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
चौथे चरण में सितारों और नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला
तीन बांग्ला अभिनेत्रियां और एक क्रिकेटर भी मैदान में

ये भी पढ़ें-बंगाल में चुनाव हुआ स्थगित और खोखला साबित होता दिख रहा चुनाव आयोग और केंद्र सरकार दावा!