फ्रांस और थाईलैंड ने दिल्ली सरकार की मांग पर ऑक्सीजन टैंकर भेजने में सहमति जताई

कोरोना से ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी के सामने बेबस नजर आती राजधानी दिल्ली के लिए राहत की खबर है। GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड और स्वामी सत्संग परिसर में ICU बेड्स बनाए जा रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम लीला ग्राउंड में बन रहे कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस वेव में बहुत गंभीर मरीज़ आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन क्षेत्रों में बन रही बेडो की संख्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “GTB अस्पताल के सामने और राम लीला ग्राउंड में 500-500 ICU बेड बन रहे हैं और 200 ICU बेड राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहे हैं। हमारे लगभग 1200 ICU बेड 10 मई तक बनकर तैयार हो जाएंगे। दिल्ली में पाॅजिटिविटी रेट में अभी कोई खास गिरावट नहीं है।”

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए दिल्ली सरकार बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ़्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट मंगवा रही है।”

बता दें कि दिल्ली में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। मरीजों से अस्पताल में भरे पड़े हैं तो लाशों से श्मशान पटी पड़ी है। अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी है तो श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां कम पड़ रही हैं।