फ्री लॉटरी टिकट ने महिला को रातों-रात बना दिया अमीर, जानिए कितने रुपये मिले

आज के समय में पैसे किसे नहीं चाहिए ? वो भी तब जब बिना कुछ किए मोटी रकम हाथ में आ जाए। चौंकिए मत। आज हम आपको ऐसी ही एक महिला के बारे में बताने जा रहे है, जो बिना कुछ मेहनत किए रातो -रात आमिर बन गई।

ये महिला ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है। वो और उसकी मां हर शुक्रवार को लॉटरी टिकट खरीदती हैं। हर बार की तरह इस बार भी शुक्रवार को वह साउथ ऑस्ट्रेलिया स्थित द क्लेयर फार्मेसी में लॉटरी टिकट खरीदने गई थी। इस बार उन्होंने अपने लिए लॉटरी टिकट नहीं खरीदा। सिर्फ अपनी मां के लिए ही टिकट लिया। जब वे टिकिट लेकर लौट रही थी तभी दुकानदार ने उस महिला को बोनस टिकट दिया, जो कि बिलकुल फ्री था।

ज़ी न्यूज को दिए अपने एक इंटरव्यू में महिला ने बताया कि हमारे परिवार की हालत ठीक नहीं है। जिसके चलते वो और उसकी मां हर हफ्ते लॉटरी टिकट खरीदा करती थीं। हमें आशा थी कि कभी न कभी हमारी किस्मत भी खुल जाएगी।

बता दें, इस फ्री टिकट से महिला को 72,300.50 डॉलर (53,35,631 लाख रुपये) मिले है।

महिला ने आगे बताया कि इस लॉटरी टिकट ने हमारे दिन बदल दिए हैं। ये पैसे वह अपने माता -पिता, बेटी और अपने ऊपर खर्च करेगी।