NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज से सभी 18+ लोगों को मिलेगी Free वैक्सीन, नहीं करना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक और अहम कदम की शुरुआत कर दी है। आज से देश में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस की फ्री वैक्सीन दी जाएगी। हाल ही में 7 जून को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 75 फीसदी वैक्सीन खरीदेगी और 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के फ्री टीकाकरण के लिए इसे राज्य सरकारों को देगी। टीकाकरण अभियान के इस चरह के तहत वैक्सीन लेने के लिए पूर्व-रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा क़ि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ा निर्णय है। आज योग दिवस के दिन इसकी देशभर में शुरुआत हो रही है। अब हम बहुत तेजी से लगभग सभी को टीका देने के लक्ष्य के आसपास पहुंच जाएंगे। जुलाई और अगस्त में टीके लगाने की रफ्तार को बढ़ाने का भी आयोजन भारत सरकार ने किया है। कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए भारत सरकार के इस निर्णय से सभी को राहत मिलेगी। सभी नागरिकों से अपील है कि आप टीका जरूर लगवाएं और समय पर दूसरा टीका भी लगवा लीजिए।

फ्री वैक्सीन के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं
21 जून से सरकार ने एक बार फिर अपनी वैक्सीन पॉलिसी में बदलाव किया है, जिसके तहत 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। फ्री वैक्सीन लेने के लिए किसी तरह के प्री-रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है और सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन के बाद टीका लगवाया जा सकता है।