भगोड़ा मेहुल चोकसी हुआ लापता, रविवार को आखिरी बार देखा गया था

एंटीगा एंड बारबुडा से पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में मुख्य आरोपी और हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के लापता होने की खबर आ रही है। मेहुल चोकसी के वकील ने दावा किया है कि हीरा व्यापारी लापता हो गए हैं उनका कोई खबर नहीं है, केवल उसकी खाली कार बरामद की गई। इस खबर के आने के बाद 61 वर्षीय भारतीय व्यवसायी और खुदरा आभूषण गीतांजलि समूह के मालिक मेहुल चोकसी के परिवार वाले काफी चिंतित हैं।

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में कानून का शिकंजा कसते देख मेहुल चोकसी 2018 में भारत से फरार हो गया था और कैरेबियाई देश एंटीगा एंड बारबुडा में रह रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी बार मेहुल चोकसी को रविवार को देखा गया था। उसको सोमवार (24 मई) को पूरे दिन नहीं देखा गया है और ना ही परिवार का उससे कोई संपर्क हो पा रहा है।

एंटीगुआ से स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार मेहुल चोकसी के लापता होने के बाद से एंटीगुआ पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेहुल चोकसी रविवार रात को खाना खाने के लिए अपने घर से द्वीप के दक्षिणी भाग में स्थित एक प्रसिद्ध रेस्तरां के लिए निकले और फिर कभी नहीं देखे गए। बाद में उसकी कार सोमवार शाम को जॉली हार्बर से बरामद तो कर ली गई लेकिन उसका कोई खबर नहीं मिला और न ही बरामद कार से कोई सबूत मिले हैं

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा, कोरोबारी के परिवार वाले चिंतित हैं और उन्होंने ही इस बारे में उन्हे फोन कर सूचना दी थी। वहीं हिन्दुस्तान टाइम्स से करते हुए, चोकसी के वकील अग्रवाल ने कहा, “मेहुल चोकसी लापता है। उसके परिवार के सदस्य चिंतित हैं और उन्होंने मुझे चर्चा के लिए बुलाया था। एंटीगुआ पुलिस जांच कर रही है। परिवार को कुछ भी नहीं पता है और उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।”

गौरतलब है कि करोड़ों रुपये के एक घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मेहुल चोकसी की तलाश कर रहे हैं। भगोड़े मेहुल चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर सरकारी बैंक पीएनबी से 13,500 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। फिलहाल नीरव मोदी लंदन की जेल में है। वहीं इंवेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत मेहुल चोकसी ने कैरेबियाई देश एंटीगा एंड बारबुडा की नागरिकता ले ली है।