भगोड़ा नीरव मोदी आएगा भारत, ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण के लिए दी इजाजत
पीएनबी बैंक घोटाले से जुड़े मामले में भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी केस में भारत सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। ब्रिटेन के गृह विभाग ने भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। प्रत्यर्पण की मंजूरी मिलते ही नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है।
बता दें कि नीरव मोदी अपने तीन कंपनियों, उसके अधिकारियों और पंजाब नेशनल बैंक(PNB) के अधिकारियों के साथ मिलकर बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में लंदन के जेल में बंद हैं। नीरव मोदी PNB की बार्टी हाउस शाखा के अधिकारियों के साथ मिलकर 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्जीवाड़ा किया था। उसने यह फर्जीवाड़ा लोन के माध्यम से किया था।
UK Home Ministry clears extradition of fugitive businessman Nirav Modi: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) April 16, 2021
इसी मामले में भारत के हीरा व्यापारी यानि भगोड़ा नीरव मोदी को ब्रिटेन के गृह मंत्री ने आज प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। इससे पहले ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी के सभी दलीलों को खारिज करते हुए प्रत्यर्पण पर सहमति जताई थी। अदालत ने यह कहते हुए उसकी अर्जी को खारिज कर दिया कि भारत की जेल में उसका ख्याल रखा जाएगा।
इससे पहले ब्रिटेन की अदालत में भारत की जांच एजेंसियों ने आश्वासन दिया था कि मुंबई की आर्थर रोड जेल में नीरव मोदी की स्वास्थ्य संबंधी सभी इंतजाम उपलब्ध है। वहां उसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।