सलमान खान को मारने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पास था ‘प्लान बी’: पुलिस

दिल्ली-पंजाब पुलिस के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पास अभिनेता सलमान खान को मारने का ‘प्लान बी’ था।

पुलिस ने कहा, सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की दूसरी बार प्लानिंग की थी। प्लान ए के विफल हो जाने के बाद बिश्नोई गैंग ने प्लान B तैयार किया था। इस प्लान को कोई और नहीं बल्कि गोल्डी बराड़ लीड कर रहा था।

गोल्डी ने सलमान की हत्या करने के लिए कपिल पंडित (लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक शूटर) को चुना था। बता दें कि पुलिस ने कपिल को हाल ही में भारत नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। पंडित और उसके साथियों ने सलमान के फार्महाउस की रेकी के लिए पनवेल में कमरा किराए पर लिया था।

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की हत्या करके 1998 के काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस रिमांड में खुद बिश्नोई ने यह खुलासा किया कि उसने वर्ष 2018 में सलमान खान की हत्या के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए उसने खास राइफल भी खरीदी थी, जिसके लिए 4 लाख रुपये का पेमेंट किया था।