NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गौहर खान को आया जोरदार गुस्सा, बोलीं- मास्क लगाने से मेरी लिपस्टिक बर्बाद हो जाती है…

अभिनेत्री गौहर खान अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती है, जिससे वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। गौहर ने हालही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसे देख प्रशंसक अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

वीडियो में गौहर खान तैयार हो रही हैं और बड़े मजे से लिपस्टिक लगाती नज़र आ रही हैं। फिर वो मास्क लगाती हैं और उन्हें जोर से गुस्सा आ जाता है। वे कहती है ये मास्क की वजह से मेरी लिपस्टिक बर्बाद हो जाती है।

गौहर खान ने अपने इस वीडियो के नीचे शीर्षक में लिखा है ‘महिलाओं, क्या आपको ऐसा लगता है कि मैं करती हूं ??? #महामारी जीवन आपके पास कितनी लिपस्टिक है??? क्या आप मेरे नंबर का अनुमान लगा सकते हैं ??? सही उत्तर के करीब अनुमान पसंद आएगा। संकेत: यह 3 अंकों की संख्या है।’

https://www.instagram.com/reel/CSx1sijqdiA/?utm_source=ig_web_copy_link

गौहर ने काले रंग का सूट और सफ़ेद टी-शर्ट पहनी हुई है। उनके सर पर मैचिंग मास्क का हैडबैंड भी नज़र आ रहा है। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

एक प्रशंसक उनके इस वीडियो को देख जोर-जोर से हसने लगा। वही उनके दूसरे प्रशंसक ने कमेंट में लिखा है ‘related to all ladies outthere’, तो तीसरे ने लिखा है ‘True that’.

गौहर खान ने मॉडल के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। जिसके बाद वे फिल्मों में नज़र आई। उन्होंन रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ में भी काम किया। बाद में उन्हें ‘गेम’,’इशकजादे’, ‘बद्रीनाथ की दुलहनिया’ और ‘बेगम जान’ जैसी कई शानदार फिल्मों में देखा गया। उन्हें फिल्म ’14 फेरे’ में भी देखा गया है। इस फिल्म में वो जुबीना के किरदार में नज़र आ रही हैं। हालही में गौहर खान ने अभिनेता,डांसर ज़ैद दरबार से शादी की है।