NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गौतम गंभीर ने कोहली पर दिया विवादित बयान, कहा कप्तानी किसी का…

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि कप्तानी किसी भी खिलाड़ी का बर्थराइट नहीं है। विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर गंभीर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी का बैटन विराट कोहली को थमाया था। गंभीर ने साथ ही बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 नवंबर से होने वाली वनडे सीरीज में विराट का क्या रोल होगा। विराट को पिछले महीने ही वनडे कप्तानी के पद से हटाया गया था, उनकी जगह रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी सौंपी गई थी। रोहित चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं खेल पाए, उनकी जगह केएल राहुल को भारतीय वनडे टीम की कमान सौंपी गई है।

स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ पर गंभीर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट की बल्लेबाजी बेहतर होगी। गंभीर ने कहा, ‘आप क्या देखना चाहते हैं? कप्तानी किसी का बर्थराइट नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी बैटन विराट को सौंपा था, वह भी विराट की कप्तानी में खेल चुके हैं। वह तीन आईसीसी ट्रॉफी और चार आईपीएल ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली को अब रन बनाने पर फोकस करना चाहिए। जब कोई खिलाड़ी भारत के लिए खेलने का सपना देखते हैं, तो वह खिलाड़ी कप्तान बनने का सपना नहीं देखता हैं। वह भारत के लिए मैच जीतने के बारे में सोचते हैं और इसमें अलावा कुछ नहीं बदलता है, बस इतना ही अंतर होता है कि आप टॉस के लिए नहीं जाते हैं और फील्ड प्लेसमेंट नहीं करते हैं। मगर आपकी एनर्जी वैसी ही होनी चाहिए, क्योंकि अपने देश के लिए खेलना सभी खिलाड़ी के लिए हमेशा गर्व की बात होती है।’