गाजियाबाद से कहां गए शराब के शौकीन, आधी से भी कम हो गई बिक्री

गाजियाबाद में ठेकों पर शराब और बीयर के शौकीनों की लाइने आजकल छोटी हो गई हैं, लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है कि शराब पीने वालों ने पीना छोड़ दिया है, तो ये आपकी गलतफैमी हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर…

दरअसल इन सबके पीछे की वजह है दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रही एक पर एक फ्री और सस्ती शराब। जिसकी वजह से गाजियाबाद में पिछले एक महीने में शराब की बिक्री आधी से भी ज्यादा करीब 13.18 करोड़ रुपये की शराब की कम ब्रिकी दर्ज की गई है। ये आंकड़े सरकारी है।


ये भी पढ़े- भारत ने पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य तय सीमा से पहले प्राप्त किया: पीएम मोदी


शायद आपने नोटिस नहीं किया लेकिन जबसे दिल्ली में शराब सस्ती हुई है, तब से ही गाजियाबाद की सड़कों पर जाम ज्यादा लगने लगा है, ऐसा इसलिए है क्योंकि गाजियाबाद के लोग चोरी छिपे लगातार दिल्ली से सस्ती शराब खरीद कर ला रहे हैं। वैसे तो आबकारी विभाग लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। लेकिन शराब के शौकीन जुगाड़ू लोग रास्ता निकाल ही लेते हैं। यही कारण है कि गाजियाबाद में शराब की बिक्री आधी से कम हो गई है।

मामले में गाजियाबाद के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि इन दिनों दिल्ली में शराब बेहद सस्ते दामों पर बेची जा रही है। जिसका असर गाजियाबाद में शराब की बिक्री पर पड़ रहा है। आबकारी विभाग को 31 दिनों में 13.18 करोड़ों रुपए का घाटा हुआ है। मई 2021 में 15 लाख विदेशी शराब की बोतलों की बिक्री हुई थी, लेकिन मई 2022 में विदेशी शराब की महज 7 लाख बोतलों की ही बिक्री हो सकी है। इसका सबसे बड़ा कारण यही माना जा रहा है कि दिल्ली में शराब सस्ती है और अंग्रेजी शराब के शौकीन लोग दिल्ली से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर ला रहे हैं।


ये भी पढ़े- सलमान खान सहित उनके पिता को मिली धमकी


अधिकारी के मुताबिक खासतौर पर दिल्ली के बेहद नजदीक बॉर्डर के आसपास वाले इलाके जैसे साहिबाबाद, राजेंद्र नगर, वैशाली, लोनी, खोड़ा, भोपुरा, कौशांबी, इंदिरापुरम, कविनगर, राजनगर और यूपी बॉर्डर की कई दुकानों पर शराब की बिक्री बहुत कम हो पाई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बीयर की एक बोतल पर एक और विदेशी शराब की 1000 रुपये कीमत तक की एक बोतल के साथ एक फ्री किए जाने से बॉर्डर क्षेत्र की करीब 35 दुकानों की बिक्री पर बड़ा असर पड़ा है।

आबकारी विभाग दिल्ली से शराब खरीद कर गाजियाबाद की सीमा में लाने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने मई में 45 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।