NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गाजियाबाद: अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला, पुलिस समेत 5 लोग घायल

गाजियाबाद में नगर निगम की टीम को अतिक्रमण हटाना भारी पड़ गया। विजयनगर थानाक्षेत्र में सम्राट चौक पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। वहीं लोगों को समझाने गए पुलिसकर्मियों को भी पीट दिया गया।

मामला बुद्धवार का है जिस दौरान माहौल इतना गरमा गया कि लोग निगम कर्मियों से भिड़ गए। गुस्साए लोगों ने जेसीबी पर पथराव कर उसका शीशा भी तोड़ दिया। जिसमें जेसीबी चालक समेत पांच लोगों को चोटे आईं।

घटना के बाद नगर निगम के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने विजयनगर थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

वहीं नगर निगम के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नरेश कुमार के मुताबिक सम्राट चौक से लीलावती स्कूल तक सड़क के दोनों तरफ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था। बुधवार शाम को वह अपनी टीम तथा पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।

जिस वक्त टीम सी-ब्लॉक सेक्टर-11 में अतिक्रमण हटा रही थी, उसी दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। टीम ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोग गाली-गलौच करने लगे। देखते ही देखते लोग निगम व पुलिसकर्मियों से भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी।

इस घटना में निगम और पुलिस विभाग के पांच कर्मचारी घायल हो गए। वहीं जेसीबी पर पथराव कर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही चालक भी जख्मी हो गया।