NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश माहेशवरी को गाजियाबाद पुलिस का नोटिस

गाजियाबाद के बुजुर्ग से मारपीट और अभ्रदता के विडियो के मामले में ट्विटर निशाना बन गया है। गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश माहेशवरी को नोटिस पकड़ा दिया है।

बताया जा रहा है कि ट्विटर के जिम्मेदार अधिकारियों से गाजियाबाद पुलिस जल्द पूछताछ कर सकती है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि समय रहते मामले की सूचना देने के बावजूद वीडियो को वायरल होने से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने नहीं रोका।

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेज व ट्विटर आईएनसी के विरुद्ध थाना लोनी बोर्डर जनपद गाजियाबाद में धारा 153, 153 ए, 295 ए, 505, 120 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने आरोप लगाया है कि ट्विटर आईएनसी के माध्यम से लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कर समाज के बीच विद्वेष फैलाने वाले संदेश को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। साथ ही देश/विदेश के विभिन्न समूहों के बीच सौहार्द को प्रभावित करने वाले संदेश को अपने साइट पर वायरल होने दिया।

बता दें कि इस मामले से जुड़े तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुरूआती पुलिस जांच में अपराधी पीड़ित के जानने वाले निकल कर आया हैं। खबर के मुताबिक, पीड़ित ने उन्हें ताबीज बनाकर बेचे थे जिसका उन्होंने अच्छा नतीजा मिलने का आश्वासन दिया था। हालांकि उन लोगों के मन मुताबिक ताबीज का नतीजा नहीं मिलने के कारण उन्होंने उसे पीट दिया।