गाजियाबाद : मर्डर की वजह बन गई शिकंजी, ऐसा सिर्फ यहीं हो सकता है

गाजियाबाद (Ghaziabad ) में कुछ भी हो सकता है, यहां किसी भी बात पर मर्डर हो जाता हैं। चाय वाले की चाय अच्छी ना हो तो मर्डर, ऑटो वाला 5 रूपये ज्यादा मांग ले तो मर्डर। सड़क पर चलते हुए हल्का सा धक्का लग जाए तो भी मर्डर।

अब ताजा मामला ही देख लीजिए। गौरव कश्यप नाम का युवक हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास रेहड़ी पर शिकंजी बेचता था। एक दिन तीन लोग रेहड़ी के पास आते हैं और भरी गर्मी में शिकंजी पीने के बाद स्वाद अच्छा न होने का बहाना बनाकर पैसे देने से इनकार कर देते हैं।

जब गौरव पैसों के लिए दवाब डालता है तो उसे इतना बेरहमी से पीट दिया कि वह मरने की हालत में पहुँच गया। हालत गंभीर थी जिस वजह से उपचार के दौरान उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी बॉबी को गिरफ्तार कर लिया। जोकि ई-रिक्शा चलाता है।

वारदात 27 अप्रैल की रात करीब आठ बजे की है, जब ये तीनों ने गौरव को शिकंजी का ऑर्डर दिया। तीनों को 60 रुपये देने थे। पुलिस ने बताया कि शिकंजी पीने के बाद तीनों ने पैसे देने के बजाय कहा कि बहुत ही घटिया शिकंजी बनाई है, इसका कोई पैसा नहीं देंगे।

जिसपर गौरव ने कहा कि अगर कोई खराबी थी तो शिकंजी का पहला घूंट पीते ही शिकायत करनी थी। बहाने मत बनाओ, पैसे दे दो। इसी पर गौरव से तीनों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद तीनों आपा खो बैठे और गौरव को बेरहमी से पीट दिया। गौरव का सिर सड़क पर लगने से उसे गहरी चोट आ गई और ये देखकर तीनों आरोपी वहां से भाग निकले। जिसके बाद आस पास के लोगों ने तुरंत गौरव को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, और शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान उसने अपना दम तौड़ दिया।

गौरव के घरवाले
गौरव के घरवाले (source – अमर उजाला)

मामले में गौरव की पत्नी ज्योति ने बॉबी और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया है।

सड़क पर उसका सिर लगने के कारण गहरी चोट आई। हालत बिगड़ जाने पर तीनों भाग निकले। तब तक आस-पास के लोग आ गए थे। उनमें से कई बॉबी को पहचानते थे। लोगों ने गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपी बॉबी
आरोपी बॉबी (source- अमर उजाला)

वहीं पुलिस को आरोपी बॉबी ने बताया कि जब वह बिनी पैसे दिए ई रिक्शा लेकर जा रहा था तब गौरव उस पर लटक गया। इससे रिक्शा पलट गया था। इसके बाद मारपीट हुई। जिसमें गौरव की हालत बिगड़ गई. बॉबी ने कहा कि उसे वे ही अस्पताल ले गए थे। और उपचार के 18 हजार रुपये भी दिए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी साथ ही पुलिस अन्य साथियों की तलाश भी कर रही है।