NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Ghaziabad: एक्शन में परिवहन विभाग, 237 स्कूली बसों का पंजीयन निलंबित

गाजियाबाद के मोदीनगर में हुए बस हादसे के बाद परिवहन विभाग सख्त हो गया है। स्कूल वाहनों की लगातार चेकिंग करते हुए परिवहन विभाग मानकों पर खरा नहीं उतरने वाली बसों और कैब का चालान काटने सहित नोटिस जारी कर रहा है। वहीं इस कड़ी में परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है।

गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग ने नोटिस जारी होने के बाद भी बसों का फिटनेस नहीं करवाने वाले 119 स्कूलों की 237 बसों का पंजीयन निलंबित कर दिया है। साथ ही स्कूल वालों को वॉरनिंग भी दे दी है कि अगर एक महीने में फिटनेस नहीं कराया तो सभी बसों का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा।

गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग की आंखे तब खुली जब मोदीनगर में हुए बस हादसे में 11 वर्षीय छात्र अनुराग शर्मा ने अपनी जान गंवा दी। अनुराग जिस बस में सवार था स्कूल प्रशासन उस बस को बिना फिटनेस के चला रहा था। जबकि परिवहन विभाग ने उस बस को काली सूची में डाल रखा था। इस मामले में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों को निलंबित भी किया गया था।

जनपद में कुल 1800 पंजीकृत स्कूली बसों का संचालन हो रहा है। जिसमें से 755 बसें बिना फिटनेस सड़कों पर दौड़ रही थी। वहीं परिवहन विभाग के अभियान के बाद 505 बसों की फिटनेस हो चुकी है। बाकी बसों की फिटनेस भी नए नियमों के अनुसार कराई जा रही हैं।

बसों के लिए बनाए गए नए नियम
● आपातकाल गेट बसों के पीछे होना चाहिए, मिनी बस में आग बुझाने के लिए दो-दो किलो के दो सिलेंडर होने चाहिए
● बच्चे खिड़की से मुंह बाहर न निकाल सकें इसके लिए शीशों पर 5-7 ग्रिल होनी चाहिए
● एसी बसों में शीशे बंद होते हैं इसी कारण इन बसों में ग्रिल की जरूरत नहीं है, बाकी सभी मानक पूरे करने होंगे।