राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता, ग़ुलाम नबी आज़ाद के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर, सदन में काफ़ी भावुक माहौल रहा। खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में 2006 में श्रीनगर आतंकी हमले के दौरान की घटनाओं को याद करके और नबी आज़ाद के साथ अपनी मित्रता को लेकर भावुक हो गए। उस घटना को लेकर कांग्रेस नेता ने भी अपने अनुभव याद किए और भावुक नजर आए।

क्या बोले ग़ुलाम

ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि उन्हें फक्र होता है कि वे भारतीय मुसलमान है। उन्होंने कहा कि मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया, जब कभी भी पकिस्तान की हालातों के बारे में पढता हूँ तो गर्व होता है कि हम भारत में रहने वाले मुसलमान हैं।

भावुक हुए प्रधानमंत्री

इससे पहले ग़ुलाम नबी आज़ाद के बारे में बात करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि 2006 में जब श्रीनगर में आतंकी घटना हुआ, तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था और आज़ाद कश्मीर के मुख्यमंत्री थे, हम दोनों ने साथ में मिलकर काम किया। ग़ुलाम से मेरा बहुत घनिष्ठ संबंध है।