गाज़ियाबाद में पुलिस बूथ के पास युवती को जलाया

बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में 25 साल की युवती को पुलिस बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर जिंदा जला दिया गया। इस घटना में युवती 100 फीसदी तक झुलसी हुई हालत में थी, जिस कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
इस युवती का शव श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पास बनी प्रतिमा के पास मिला। पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो चिकित्सक ने मृत बताया। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और करके शव को यहां लाकर फेंका गया है।

वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि पार्क से पास से गुजरते लोगों ने युवती को पड़ा देखकर इसकी सूचना दी। युवती के कपड़े भी पूरी तरह से जल चुके थे। शव को देखते ही लग रहा था कि हत्यारे की साजिश का युवती की शिनाख्त न होने देना भी है। इसी के तहत चेहरा भी पूरी तरह से जला दिया गया।

पुलिस ने आगे कहा कि उसे पेट्रोल जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया है और पेड़ के पास फेंका गया। आसपास जलाए जाने के निशान नहीं मिले हैं। इस आधार पर लग रहा है कि उसका शव किसी वाहन में रखकर लाया गया।

https://twitter.com/Granthshalaind/status/1542375959566974977?s=20&t=JEZT0pASIBbX3zOMrrxZAQ

पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों में रात नौ बजे से साढ़े दस बजे तक की फुटेज चेक कर रही है। आसपास के लोगों से भी देर रात तक पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
उधर पुलिस के बाद फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना कर आसपास देखा कि कहीं युवती को किसी बोरे या बैग में रखकर तो नहीं लाया गया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। वहां महिला के जले हुए कपड़ों के हिस्से मिले। इनके नमूने लिए गए।

लापता महिलाओं की डिटेल निकलवाई
पुलिस अधिकारियों ने रात में ही सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र की लापता महिलाओं की डिटेल निकलवाएं। लोनी, मसूरी, सिहानी गेट में बात की गई। यहां से महिला लापता बताई गई हैं। पुलिस 25 से 30 साल की लापता महिलाओं के बारे में जानकारी कर रही है।