प्रेमिका ने किया अपने प्रेमी का खून, वजह जान कर हो जांएगे हैरान
कानपुर से एक मामला सामने आया हैं जहां एक प्रमिका ने अपने प्रमी की गला रेत कर हत्या कर दी। आपको बता दें ये घटना 2 जून कि रात की है जहां कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही देश दिपक की हत्या उसकी प्रमिका लालसा ने की। कानपुर पुलिस का दावा है कि आरोपी बिहार के सिवान की रहने वाली है।
हैरानी की बात है कि प्रेमिका 550 किलोमीटर दूर अपने गांव से धारदार दराती लेकर आई और हत्या के बाद अपने भतीजे के साथ बिहार भी पहुंच गई.
बता दें कि दोनों की दोस्ती टिकटॉक पर वीडियो बनाने के दौरान हुई थी, उसके बाद लालसा, दीपक से मिलने बिहार से कानपुर आई थी जहा शादी का वादा करके दीपक ने उससे सम्बन्ध बनाये. लड़की का आरोप है कि मृतक ने शादी का झांसा दिया था.
लेकिन जब एक महीने पहले दीपक ने मैनपुरी की लड़की से शादी कर ली तो लालसा को बहुत गुस्सा आया और गुस्से में उसने ये खून कर दिया। बता दें कि देश दीपक की भर्ती 2019 में हुई थी, और वह टिकटॉक पर वीडियो बनाता था. जिस समय लालसा और दीपक की दोस्ती हुई थी, उस वक्त लड़की इंटर में पढ़ती थी. उसका आरोप है कि शादी करने के नाम पर दीपक ने मुझे दिल्ली पढ़ने भी नहीं जाने दिया, फिर उसने धोखा देकर दूसरी जगह शादी कर ली. इससे खफा लालसा ने अपने भाई के लड़के अभिषेक को तैयार किया और कानपुर आकर देश दीपक की हत्या कर दी।
अभिषेक का कहना है कि मैंने उसे हत्या न करने के लिए बहुत समझाया लेकिन ये हत्या से पीछे हटने को तैयार ही नहीं हुई।