Goa Election : पेशे से वकील हैं अमित पालेकर, जिन्हें AAP ने गोवा में बनाया सीएम कैंडिडेट

आज आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए नए मुख्यमंत्री का चेहरा साफ कर दिया है। गोवा पहुँचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अमित पालेकर ‘आप’ गोवा सीएम फेस होंगे। घोषणा करते केजरीवाल ने कहा कि हम एक फ्रेश फेस लेकर आए हैं। जिसके दिल में गोवा बसता है और जो गोवा के लिए जीता-मरता है।

बात दें, अमित पालेकर का नाम लिस्ट में सबसे आगे चल रहा था। अमित भंडारी समुदाय से आते हैं। इस बात का ऐलान केजरीवाल ने पहले ही कर दिया था कि राज्य में उनकी पार्टी का सीएम उम्मीदवार भंडारी समुदाय से होगा। 46 साल के अमित गोवा की सांता क्रूज से चुनाव लड़ेंगे। एक रिपोर्ट की माने तो उनकी मां करीब 10 साल तक सरपंच रही थीं।

सीएम उम्मीदवार अमित पालेकर पेशे से वकील हैं। ये अक्टूबर के महीने में ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। अमित वकील होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। इन्हें सीएम चेहरा घोषित करने की सबसे बड़ी वजह उनका भंडारी समुदाय से जुड़ा होना है। गोवा में भंडारी समुदाय बड़ी संख्या में हैं और चुनावों में इनका वोट पर काफी असर पड़ता है।

गोवा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा बोला जाता है कि गोवा में 30 से 40 फीसदी तक भंडारी समाज के लोग हैं। लेकिन पिछले 60 साल में अब तक एक बार ही भंडारी समाज से सीएम बना है और मात्र ढाई साल के लिए ही।आगे केजरीवाल ने कहा कि, भंडारी समाज के लोगों ने गोवा के विकास के लिए काफी खून-पसीना बहाया है। उन्होंने यह भी कहा कि वो जाति की राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि दूसरी पार्टियों ने राजनीति की है।

केजरीवाल ने अमित पालेकर की तारीफ करते हुए कहा कि पालेकर ने कोरोना काल में लोगों की खूब सेवा की है। वो ओल्ड गोवा हैरिटेज के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठ गए थे। इससे अच्छा सीएम चेहरा गोवा को नहीं मिल सकता। अमित पालेकर ईमानदार हैं और उन्होंने अबतक गोवा के लिए काफी कुछ किया है।