गोवा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 30 अगस्त तक बढ़ाया

गोवा सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लागू प्रतिबंध को 30 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

राज्य में पूर्व में जारी आदेश के अनुसार कर्फ्यू 23 अगस्त को खत्म होने वाला था, रविवार को जारी आदेश में राज्य प्रशासन ने कहा कि कर्फ्यू 23 अगस्त को सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। इस संबंध में अभी विस्तृत आदेश जारी होना बाकी है।

इस बीच गोवा सरकार ने इस साल 31 अक्टूबर तक सभी पात्र लोगों का कोविड-19 टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य तय किया है, भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े ने रविवार को ये जानकारी दी।

गोवा सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 30 अगस्त तक बढ़ाया।