NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नदी में डूबते बच्चे के लिए भगवान बना हाथी, ऐसे बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

इंसान हो या जानवर, परिवार सबके लिए जरूरी है। परिवार के बिना इंसान अधूरा है। जानवर भी अपने परिवार और झुंड को काफी अहमियत देते हैं। जानवरो में परिवार के महत्व को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें हाथियों ने अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान तक आफत में डाल दी। पानी में डूबते बच्चे को हाथियों ने संघर्ष करके जिस तरह जान बचाई, वह बहुत सराहनीय है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाथी का एक बच्चा अपने झुंड के साथ पानी के पास खड़ा है। अचानक वह बच्चा वाटर होल में गिर जाता है। बच्चा होल से बाहर निकलने की कोशिश करने लगता है, लेकिन वो नाकाम हो जाता है। बच्चे को परेशानी में देखकर दोनों हाथी उसे बचाने के लिए उस वाटर होल में कूद जाते हैं। फिर दोनों वाटर होल में आगे बढ़कर बच्चे को पकड़ते हैं और धीरे-धीरे उसे धकेलते हुए वाटर होल से बाहर निकाल लेते हैं।

इस वीडियो को ट्विटर पर @hopkinsBRFC21 नाम के एक पेज ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने शीर्षक में लिखा है- उनकी चतुरता और निस्वार्थता ने हाथी के बच्चे की जान बचाई। जिससे साबित होता है कि हाथी कितने दयालु होते हैं। यह वास्तव में शानदार है।

एक यूजर ने लिखा- भगवान का शुक्र है कि हाथी के बच्चे को बचा लिया गया। हाथी अंदर और बाहर से सुंदर, बहुत दयालु और एक दूसरे से प्यार करने वाले होते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा-हाथी बहुत केयरिंग जानवर होते हैं।