NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, jewellery खरीदने का सही मौका

Gold Price Update: शादियों का सीजन अब दूर नहीं है, ऐसे में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से गिरावट का दौर लगातार जारी है।


ये भी पढ़े- पाकिस्तान के अस्पताल में हिन्दू महिला के साथ बर्बता, शिशु का सर काट गर्भ में छोड़ा


वहीं इस हफ्ते की बात करें तो सोमवार को सोने के दाम में करीब 164 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 600 प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। जिसके साथ ही सोना 51005 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गई है। जिसके बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 5100 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।

पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Rate) 555 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51169 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Rate) 1026 रुपये महंगा होकर 61576 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।


ये भी पढ़े- दिल्ली में जांच कम लेकिन फिर भी 1000 के पार हुए कोरोना मामले, 6 की मौत


कैरेट के हिसाब से बात की जाए तो सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 164 रुपये सस्ता होकर 51005 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 163 सस्ता होकर 50801 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 150 सस्ता होकर 46721 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 123 रुपये सस्ता होकर 38254 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 96 रुपये सस्ता होकर 29838 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारी के लिए बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।