NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सोना-चांदी की कीमत में आज हुई गिरावट, खरीदने का शानदार मौका

आप सोना या चांदी खरदीने की सोच रहे है तो खरीदने का शानदार मौका है। सोने-चांदी में आज यानि बुधवार (जुलाई 7) को बाज़ारो में दाम गिरा है।

इंडिया बुलियन एंड जेवेल्लर्स एसोसिएशन ने देश में सोने की कीमत 21 रुपए से गिरी है वही दूसरी ओर चांदी की कीमत 531 रुपए कम हो गई है। जिसका मतलब देश में सोना 47935 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा और एक किलो चांदी की कीमत कम होकर 69333 रुपए पर पहुंची है।

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है। आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है। ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं।

मंगलवार को सोने-चांदी की कीमत में बढ़ते दाम दर्ज़ किया था। सोने की कीमत 497 रुपए और चाँदी की कीमत 213 रुपए से तेज़ हुआ था।

सोने की शुद्धता को पह्चानने के लिए किस बात का ध्यान रखे ? 24 कैरट सोने को शुद्ध मान जाता है मगर 24 कैरट की जेवर नहीं बनती है। केवल 22 कैरट का जेवर बनता है बाकी 2 कैरट कोई धातु मिला कर बनाया जाता है। 22 कैरट ही शुद्ध सोना होता है। शुद्धता को पहचानने के लिए 5 तरह के हॉलमार्क होते है। जेसे अगर 22 कैरट जेवर है तो 916 लिखा होगा , 14 कैरट जेवर होगा तो उस पर 585 लिखा होगा। यह सब जेवर पर लिखा है आप देखके पहचान सकते है।