सोना खरीदारों की हुई मोज़, कीमत में आई में रिकॉर्डतोड़ गिरावट
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 34 रुपये की मामूली तेजी के साथ 51,046 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के साथ रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच सोने के भाव में तेजी आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, एमसीएक्स एक्सचेंज की बात करें, तो यहां 5 अगस्त 2022 की डिलीवरी वाला सोना मंगवार शाम 0.60 फीसद या 309 रुपये की गिरावट के साथ 50,785 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है।
चांदी की कीमतें टूटी- चांदी की बात करें, तो इसकी घरेलू हाजिर कीमत 390 रुपये टूटकर 61,657 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,047 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जुलाई 2022 की डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव मंगलवार रात 1.09 फीसद या 676 रुपये की गिरावट के साथ 61,206 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
वैश्विक बाजार में भाव- अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो मंगलवार को कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.71 फीसद या 13.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1844.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.77 फीसद या 0.39 डॉलर की गिरावट के साथ 21.71 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।