Gold Price: 29797 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना, जानें पूरी खबर
Gold Price Update: शादियों का सीजन अब दूर नहीं है। ऐसे में सोना खरीदने वालों के मन में सोने के रेट को लेकर डर रहता है, लेकिन अगर आपको सोना खरीदने का सही समय पता हो तो आप महंगाई की इस मार से बच सकते हैं।
आपको पता हो कि पिछले कुछ दिनों से सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। जिसके बाद सोना एकबार फिर से 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61000 रुपये प्रति किलो के नीचे पहुंच गया है। इसके साथ ही सोना अपने ऑलटाइम हाई से तकरीबन 5200 और चांदी 19000 रुपये से ज्यादा सस्ता मिल रही है।
दरअसल आज नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत के साथ ही सोना-चांदी के नए रेट भी जारी होने है। वहीं पिछले हफ्ते सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी दर्ज की गई थी। ऐसे में देखना होगा कि आज हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।
पिछले कारोबारी हफ्ते शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना (Gold Price) 96 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50935 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी (Silver Price) 925 रुपये महंगा होकर 61806 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। 23 कैरेट वाला सोना 94 सस्ता होकर 50731 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 87 सस्ता होकर 46656 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 71 रुपये सस्ता होकर 38201 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 55 रुपये सस्ता होकर 29797 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
जानकारी के लिए बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 108 दिनों से युद्ध जारी है वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। जिसके चलते भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। जिसका असर सोने और चांदी की कीमतों में भी साफ देखा जा सकता है।