रिकॉर्ड हाई से 8,700 रुपया सस्ता चल रहा गोल्ड, देखें रेट
कमजोर यूएस जॉब डेटा और डॉलर इंडेक्स में गिरावट आने के बीच बुलियन मार्केट में उतार-चढ़ाव देखी जा रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड में अच्छी तेजी आई थी, लेकिन आज सोना गिर गया है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आज शुरुआती कारोबार में सोना 0.16 फीसदी गिरकर 47,446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा। वहीं, चांदी में 0.08 फीसदी की तेजी आई थी और 65,262 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है। गोल्ड अपने पिछले साल के रिकॉर्ड हाई 56,200 से लगभग 8,700 रुपये सस्ता चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले त्योहारी सीजन के पहले इसकी कीमतें पिछले रिकॉर्ड हाई को भी पार कर सकती हैं।
GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.20 पर MCX पर गोल्ड में 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1826.57 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.01 फीसदी की मामूली तेजी पर थी और यह 24.75 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,246
995- 47,057
916- 43,277
750- 35,435
585- 27,639
सिल्वर 999- 63,475
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,742, 8 ग्राम पर 37,936, 10 ग्राम पर 47,420 और 100 ग्राम पर 4,74,200 रुपये चल रही है।अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,420 पर बिक रहा है।
दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,670 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,920 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,420 और 24 कैरेट सोना 47,420 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,020 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,720 रुपए हैं। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,980 और 24 कैरेट 49,070 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।
चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 65,300 रुपए प्रति किलो है। दिल्ली में चांदी 65,300 रुपए प्रति किलो बिक रही है। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है। चेन्नई में चांदी की कीमत 69,600 रुपए प्रति किलो है।