NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज ही खरीद लो सोना-चांदी, क्या पता फिर न मिले ये दाम

ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने की कीमत सस्ती हो गई है। सिर्फ सोना ही नहीं, सोमवार को चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा 0.42 फीसदी यानी 221 रुपये की गिरावट के साथ 52,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी की वायदा कीमत 1.27 फीसदी यानी 856 रुपये सस्ती हुई है। 856 रुपये फिसलने के बाद अब यह 65,724 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो आज सोने की कीमत 0.34 फीसदी लुढ़क गई है और 1927.95 डॉलर पर पहुंच गई है। इसी तरह चांदी 0.89 फीसदी सस्ती होकर 24.05 डॉलर हो गई है। कॉपर और जिंक में क्रमश: 0.40 फीसदी और 1.39 फीसदी की गिरावट आई है।

इनका दाम क्रमश: 458.45 डॉलर और 4388 डॉलर हो गया है। एल्यूमीनियम की बात करें, तो यह 1.64 फीसदी गिरकर 3244 डॉलर पर आ गया।

डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से भी सोने की कीमत प्रभावित होती है। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 76.65 पर आ गया।