गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: सीबीआई ने की बड़ी करवाई

यूपी के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कारवाई की है. सीबीआई की टीम ने यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और आगरा समेत गए जगह पर छापे मारे है। सीबीआई की टीम ने यूपी के अलावा राजस्थान और बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी की है।

रिवर फ्रंट घोटाला सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ था। लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट के लिए सपा सरकार ने 1513 करोड़ मंजूर किये थे। 1437 करोड़ देने के बाद भी केवल 60 फीसदी ही काम हुआ। रिवर फ्रंट का कार्य करने वाली संस्थाओं में 95 फीसदी खर्च करने के बाद भी काम पूरा नहीं किया था।

गोमती रिवर फ्रंट को बनाने में जुड़े इंजीनियरों पर कई आरोप है। इंजीनियरों पर गलत कंपनियों को काम देने, नक़्शे के अनुसार काम न करवाने, विदेशों से महंगे सामान मंगवाने और नेताओं और अधिकारियों के विदेश दौरे पर फ़िज़ूल खर्च करने के साथ ही वित्तीय लेन-देन में घोटाला करने के गंभीर आरोप है।

योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद घोटाले की जांच के लिए उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस आलोक सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गयी थी। कमेटी की आयी रिपोर्ट के बाद जांच शुरू की गयी।