अच्छी पहल: बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग कम करने का दिया संदेश

कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह के हालात हुए उससे देश में सभी को ऑक्सीजन संकट का सामना करना पड़ा था। कई लोगों ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपनी जान तक गवा दी। कोरोना की दूसरी लहर ने देश में सभी को ऑक्सीजन का महत्व समझा दिया।

वहीं दूसरी तरफ वृक्षों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ते जा रहा है। पेड़ों के लगातार कटने से वातावरण मे ऑक्सीजन की मात्रा कम होते जा रही है।

इनसभी बातों को ध्यान में रखते हुए पंजाब के लुधियाना में बच्चों ने पौधे लगाए। बच्चों ने दीवार पर प्लास्टिक की बोतलों में छोटे पौधे लगाकर ग्लोबल वार्मिंग को कम करने का संदेश दिया।

ANI न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान एक बच्ची ने बताया कि ” हम प्लाटिक की बोतलों के अंदर पौधे लगा रहे है। इसका मकसद ग्लोबल वार्मिंग को कम करना है। हम चाहते है की बाकी लोग भी दीवार पर इस तरीके से पौधे लगाए।

ऑक्सीजन की कमी को रोकने का एक ही उपाय है, बिना समय गंवाए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए।

भविष्य में होने वाले खतरे को देखते हुए हमे खुद से आगे आ कर वृक्ष लगाने चाहिए और दूसरों को भी वृक्षरोपण के लिए जागरूक करना चाहिए।