खुशखबरी: लम्बे समय बाद 40 हजार से नीचे आए कोरोना के केस

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहार की रफ्तार पर अब काफी हद तक ब्रेक लग चुका है। आज मंगलवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामले 102 दिन बाद 40 हजार से भी नीचे दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 37,566 नए केस मिले हैं, जबकि 56,994 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, इस दौरान 907 मरीजों की मौत हुई है और मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,97,637 हो गया है। वहीँ अब तक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 52,76,457 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,90,29,510 हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 3,03,16,897 और रिकवर मरीजों की संख्या 2,93,66,601 हो गई है। हालांकि राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है और बढ़कर 96.87 फीसदी पर पहुंच गया है। मरीजों के ठीक होने की रफ्तार के बढ़ने से देश में इस समय कोरोना वायरस के एक्टिव केस घटकर महज 5,52,659 बचे हैं।