NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Good News: सस्ता हुआ खाने का तेल, 20 रुपए प्रति लीटर तक घटे दाम

आम जनता के लिए राहत की खबर है। गुरुवार को ब्रांडेड एडिबल ऑयल मैन्युफैक्चर्स ने पाम, सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की है। यानी कि खाने का तेल अब सस्ता हो चला है।

ये कटौती अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई नरमी के बाद की गई है। जिससे उपभोक्ताओं को महंगाई से कुछ राहत मिलेगी। हालांकि कीमतों में गिरावट के चलते तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। पिछले एक साल में एडिबल ऑयल की घरेलू कीमतों में बढ़ोतरी के चलते मई में 13.26% की महंगाई देखी गई थी।


ये भी पढ़े- Agnipath Scheme Protest: देश में और उग्र हुआ विरोध प्रदर्शन, ट्रेनों में लगाई आग, कई राज्यों मे जारी है बवाल


5 रुपए सस्ता हुआ सोयाबीन तेल
इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुधाकर राव देसाई ने कहा, पाम तेल की कीमतों में 7-8 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आई है। सूरजमुखी के तेल की कीमतों में 10-15 रुपए प्रति लीटर और सोयाबीन तेल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है।

अगले हफ्ते से मिलेगी नई MRP
अडानी विल्मर के MD अंगशु मलिक ने कहा, ‘हम सरकार के अनुरोध पर और कंज्यूमर्स को सपोर्ट करने के लिए एडिबल ऑयल की MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) को कम कर रहे हैं। यह कटौती मार्केट ट्रेंड के मुताबिक होगी। नए MRP के साथ तेल अगले हफ्ते बाजार में पहुंच जाएगा।


ये भी पढ़े- OPPO Reno 7A ने आते ही मचाया तहलका, जानिए खासियत


पिछले हफ्ते भी की थी 15 रुपए कटौती
हैदराबाद बेस्ड जेमिनी एडिबल्स एंड फैट ने पिछले हफ्ते अपने फ्रीडम सनफ्लावर ऑयल के एक लीटर पाउच के MRP में 15 रुपए की कटौती कर 220 की थी और इस हफ्ते इसे 20 रुपए कम करके 200 रुपए प्रति लीटर करने की तैयारी है।

जानकारी के लिए बता दें कि खाने के तेल की घरेलू कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर तय होती हैं, वहीं देश में तेल की कीमतें पिछले एक साल में काफी ज्यादा बढ़ी हैं। जिसको लेकर उपभोक्ता से लेकर सरकार भेहद चिंतित थे। जिसके बाद उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए।


ये भी पढ़े- IND VS SA: सिर्फ 9 रन बनाकर इस धाकड़ खिलाड़ी को पीछे छोड़ देंगे ईशान किशन, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11


दूसरी तरफ अब पिछले कुछ हफ्तों से अर्जेंटीना और रूस जैसे देशों से सूरजमुखी तेल की सप्लाई हो रही है। इसके अलावा क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर शुल्क कटौती से सूरजमुखी के तेल की कीमतों को कम करने में मदद की है।

अडाणी विलमर और रुचि इंडस्ट्रीज के अलावा जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया, मोदी नेचुरल्स, गोकुल री-फॉयल एंड सॉल्वेंट, विजय सॉल्वेक्स, गोकुल एग्रो रिसोर्सेज और एन.के. प्रोटीन ने भी तेल की कीमतों में कटौती की है।