NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमेरिका में H-4 वीजा वालों के लिए खुशखबरी, हजारों भारतीयों को होगा फायदा

अमेरिका की जो बाइडेन सरकार ने इमीग्रेशन नियमों में थोड़े बदलाव किए है। अब H-1B वीजा धारक के जीवनसाथी को भी वर्क ऑथराइजेशन परमिट मिल जाएगा। आसान भाषा में समझे तो H-1B वीजा के जरिए काम कर रहे लोगों के जीवनसाथी भी अब अमेरिका में काम कर सकते हैं। अमेरिकी सरकार के इस फैसले से अमेरिका में रह रहे हजारों भारतीयों लोगों को फायदा पहुंचेगा।

बात दे कि यह फैसला होमलैंड सुरक्षा विभाग ने क्लास-एक्शन मुकदमे में एक समझौते के बाद लिया गया है। इसे अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) द्वारा विदेशी जीवनसाथियों की ओर से दायर किया था।

अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन के जॉन वासडेन ने कहा है कि यह H-4 वीजा धारक ऐसे लोग होते है जो रोजगार ऑथराइजेशन डॉक्यूमेंट्स के ऑटोमेटिक एक्सटेंशन के लिए रेगुलेटरी प्रक्रिया को पूरा करते हैं। मगर फिर भी उन लोगो को इसका कोई लाभ नहीं मिलता है और उन्हें ऑथराइज्ड होने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में कई लोग अपना रोजगार गवां रहे हैं और इससे अमेरिकी कारोबार को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। AILA ने बाइडेन प्रशासन के इस कदम की तारीफ की है।

जानकारी के लिए बता दें कि H-1B वीजा वालों के साथ अमेरिका में रहने वाले लोगो को H-4 वीजा दिया जाता है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सरकार में H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी की कुछ श्रेणी को काम करने का अधिकार दिया था। अब तक कुल 90 हजार से अधिक H-4 वीजा धारकों को काम करने का ऑथराइजेशन मिला है। इसमें भारतीय-अमेरिकी महिलाओं की आबादी सबसे ज्यादा है।