विश्व कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर, स्मृति मंधाना खेलने के लिए फिट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उस वक्त राहत की सांस ली जब सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में सिर पर गेंद लगने के बावजूद आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में खेलने के लिए फिट घोषित किया गया। पहले अभ्यास मैच के दौरान शबनीम इस्‍माइल की तेज़ तरार बाउंसर उनके सिर में लगने के बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। भारतीय टीम ने यह मुकाबला दो रन से जीता था।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक, मंधाना की घटना के बाद टीम के डॉक्टर ने उनकी जांच की और उन्हें खेलना जारी रखने के लिए फिट घोषित किया गया। डेढ़ ओवर के बाद एक और पुरे जांच के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गई। उस वक्त मेडिकल स्टाफ के मुताबिक बाएं हाथ की इस खिलाडी में सिर में चोट के किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे थे।

https://twitter.com/ICC/status/1498133789297500168?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1498133789297500168%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-icc-womens-world-cup-2022-smriti-mandhana-cleared-to-continue-with-india-squad-5921270.html

मंधाना अच्छी फॉर्म में चल रही हैं। मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले वनडे में अपना 20वां अर्धशतक जड़ा था। मंधाना ने अब तक कुल 64 वनडे मैच खेले है जिसमे चार शतक की मदद से उन्होंने 2461 रन बनाए हैं। भारतीय महिला टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और अभ्यास मैच खेलना है जिसके बाद टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत छह मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।