भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए अच्छी खबर

भारतीय रेलवे में ट्रेन टिकट को लेकर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट अब दुबारा से जल्द ही शुरू हो सकती है। तकरीबन 2 साल से बंद पड़ी इस सुविधा का लाभ सीधे तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। इस सुविधा के जरिये वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन का टिकट को बुक कराने के बाद टिकट किराये पर थोड़ी छूट कि सुविधा होती है।

वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 का खतरा कम होने और देश में अन्य सभी तरह की गतिविधियों के सामान्य होने के साथ ही ट्रेन से यात्रा के दौरान किराये में मिलने वाली रियायत को भी बहाल करने की मांग एक बार फिर उठने लगी है। इस बढ़ते दबाव को कम करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एक सक्रिय भूमिका निभा रहा है। जिसके बाद केंद्र सरकार आगे की रणनीति पर काम करेगी।

इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने रेलवे से जवाब मांगा है। सरकार इस कोशिश में है कि रेलवे पर आर्थिक दबाव भी न पड़े और जल्द ही वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में रियायत भी मिल पाए। मौजूदा समय में देश में अनक्लेम्ड राशि का बकाया सवा लाख करोड़ से ज्यादा है और अब तक वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी ढेर सारी योजनाएं मौजूदा समय में इसी फंड से चल रही हैं।

कोविड महामारी कि वजह से खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने तीन श्रेणियों को छोड़कर सभी प्रकार कि श्रेणियों के किराए में छूट देना बंद कर दी थी, इसमें वरिष्ठ नागरिक वाली श्रेणी भी शामिल थी। हालांकि यह सुविधा कब तक बहाल होगी इसको लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है।