NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
योगी सरकार के इस योजना के तहत बच्चों को फ्री में दिए जायेंगे लैपटॉप, करना होगा ये काम

उत्तर प्रदेश विधानसभा इलेक्शन के लिए सारे पार्टी अपने अपने तरीके से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में योगी सरकार ने राज्य के ब्रिलियंट छात्रों के लिए फ्री लैपटॉप देने की योजना चलाई है. आपको बता दें इसके अंदर युवाओं को फ्री में लैपटॉप और साथ में स्मार्टफोन भी दिए जाएंगे. इस योजना के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अरे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले महीने तक यह कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इस लैपटॉप योजना का लाभ उठाने के लिए आप इस तरह आवेदन कर सकते हैं.

बता दे यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप योजना के तहत 20 लाख युवाओं को मुफ्त में लैपटॉप दिए जाएंगे. यह लैपटॉप 10th क्लास और 12th क्लास के मेधावी छात्रों को दिए जाएंगे. इसके लिए योगी सरकार ने 1800 करोड़ के बजट का निर्धारण किया है. इस योजना के तहत फ्री लैपटॉप पाने के लिए बच्चे को यूपी स्टेट बोर्ड का स्टूडेंट होना अनिवार्य है. जिन्होंने यूपी बोर्ड से 12वीं पास की है तो वह भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिस बच्चे को यह योजना का लाभ उठाना है उसे 12वीं में कम से कम 65 प्रतिशत अंक होने चाहिए. आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए उसके पास पूरे डाक्यूमेंट्स उत्तर प्रदेश का होना चाहिए. आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र 10वीं और 12वीं की मार्कशीट पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर बेहद जरूरी है.

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upcmo.up.nic.in पर.
यहां यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिंक के फॉर्म का चयन करें.
इतना करने पर नई विंडो खुल जाएगी उस पर एप्लीकेशन भरें.
अब फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.